मुरादाबाद, फरवरी 27 -- मिलन विहार स्थित कान्हा गौ सेवा केंद्र में महाशिवरात्रि से आरंभ हुआ दो दिवसीय समारोह गुरुवार को हवन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया। सुबह हवन कर शिव परिवार की मूर्ति स्थापित की गई। मुख्य यजमान पंकज नारंग, राहुल नारंग, सोलोनी नारंग आदि रहे। संचालन प्रबंधक अभय सक्सेना का रहा। व्यवस्था में देवव्रत नारंग, संतोष नारंग, नीलम जैन,अनिल जैन, साधना चंदेल, पुष्पा सिंह, अनामिका सक्सेना, मिथलेश, सपना गुंबर, अतुल जौहरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...