रामगढ़, दिसम्बर 28 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीटीपीएस पतरातू स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह रविवार को आठवें दिन पूजन, हवन और पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातः काल में आचार्य सत्येन्द्र दुबे ने विधायक सह यजमान रोशनलाल चौधरी और उनकी सहधर्मिणी डॉ रेखा चौधरी से गणपत्यादि देवताओं का वैदिक विधान से पूजन कराया। अरणी मंथन से अग्नि देव का आह्वान करके यजमान और अन्य भक्तों की ओर से हवन पूर्णाहुति किया गया। हवन कार्यक्रम समाप्ति के बाद विधायक रोशन लाल चौधरी ने सपरिवार और एनडीए कार्यकर्ताओं संग केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो मौजूद रहे। फिर सभी भक्तों ने मिलकर भगवान से समस्त विश्व के कल्याणार्थ प्रार्थना की। समस्त वैदिक अनुष्ठानों के बाद ब्राह्मण...