बागपत, सितम्बर 18 -- जिलेभर में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। जगहों-जगहों पर पूजन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुए। कई संगठनों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने यज्ञ में आहुति दीं। भगवान विश्वकर्मा चित्र पर पुष्प अर्पित किए। अतिथियों ने विश्वकर्मा के महत्व को रेखांकित किया। बागपत शहर में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। हवन कुंड में आहुति दी गई। विश्वकर्मा भगवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। आयोजित पूजा व हवन काफी संख्या में लोग शामिल रहे। बागपत कोऑपरेटिव शुगर मिल में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पूजन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जीएम व कर्मचारियों ने यज्ञ में आहुति देकर मंगल कामना की गई। दूसरी ओर अग्रवाल मंडी टटीरी में श्री विश्वकर्मा ...