बागपत, मई 6 -- कस्बे में गौशाला परिसर में स्थित शनि मंदिर में पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन हवन का आयोजन हुआ। विधि विधान से वेदियों का पूजन कर उनको स्नान कराया गया। कस्बे के गौशाला परिसर के शनि मंदिर में महंत प्रेमदास महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है। इसके दूसरे दिन हवन का आयोजन हुआ। इसमें धर्मावलम्बियों ने आहुति दी। तत्पश्चात वेदियों का पूजन कर उनको स्नान कराया गया। जलाधिवास, स्नानधिवास, अन्नाधिवास अनुष्ठान हुए। यज्ञाचार्य पंडित सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि आयोजन आठ मई तक चलेगा। रोजाना विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। समापन पर भंडारा होगा। हवन में डा. रविन्द्र त्यागी, कर्णपाल गोस्वामी, पंडित सुशील अत्रिश, अशोक गुप्ता, चन्द्रदत्त शर्मा, बिटटू वर्मा आदि ने आहुति दी।

हिंदी हिन...