आगरा, नवम्बर 7 -- श्रीकृष्ण लीला महोत्सव का शुक्रवार को हवन, सम्मान और आभार के साथ समापन हुआ। लगातार 102 सालों से हो रहे आयोजन ने साल दर साल कीर्तमान बनाएं। हवन पंडित किशन, कोयल पंडित, अनंत उपाध्याय एवं मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। वातावरण "हरि नाम संकीर्तन" व "जय श्रीकृष्ण" के जयघोष से गूंज उठा। समापन पर समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अत्यंत भावनात्मक शब्दों में सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कभी हमने मन में ठाना था कि श्रीकृष्ण लीला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। आज वह सपना साकार हुआ। यह बस आयोजन नहीं, भक्ति, समर्पण व जनसहयोग का सजीव उदाहरण है। अगले वर्ष हम इसे और भी भव्य रूप में मनाएंगे। मनीष अग्रवाल ने नगर आयुक्त, एडीएम सिटी, कमला नगर थानाध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के...