बदायूं, नवम्बर 23 -- बिसौली, संवाददाता। कोतवाली परिसर स्थित नवनिर्मित मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार के लिए पूरे क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्य अनुभूति का केंद्र बन गया। आचार्य अरुण शास्त्री एवं आचार्य सुधाकर शर्मा के मंत्रोच्चार से प्राण प्रतिष्ठा करायी। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी देहात ह्रदेश कठेरिया, विधायक आशुतोष मौर्य ने यजमानों के साथ यज्ञ कुंड में पवित्र आहुतियां अर्पित कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद विधायक द्वारा कराए गये इंटर लॉकिंग विकास कार्यों का विधिवत लोकार्पण किया गया। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि एसएसपी एवं अन्य को बजरंग वली की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। दिव्य आयोजन में भक्ति और उत्साह से ओतप्रोत वात...