गंगापार, अक्टूबर 1 -- हवन, आरती और कन्यापूजन के साथ मंदिरों, दुर्गा पूजा पंडालों और घरों में नवरात्र का समापन किया गया। इस दौरान क्षेत्र में चारों ओर हवन की खुशबू फैली रही। विभिन्न बाजारों और मंदिरों में स्वाहा के ध्वनि गूंजते रहे। इसी के साथ चैत्र नवरात्र में पुनः पूजन के लिए भक्तों ने मां से प्रार्थना की। नवरात्र नवमी पर बुधवार को स्थानीय मांडा खास स्थित सिद्ध पीठ मां मांडवी देवी धाम, सातों बहनों की मेढ़ुली महारानी, भारतगंज मंगलवारी बाजार स्थित बुड्ढी मैया मंदिर, मांडा खास काली मां मंदिर, गरेथा स्थित बाराही मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित देवी मंदिरों में हवन, पूजन और सामूहिक आरती कर लोगों नवरात्र का समापन किया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगे दुर्गा पूजा पंडालों में भी बुधवार को हवन और आरती कर नवरात्र का समापन किया गया...