सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- लंभुआ, संवाददाता। समभाव समाज सेवा संस्थान की ओर से प्रायोजित श्री शिव रामलीला समिति महादेवा लंभुआ के 42वें श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ 23 अक्तूबर से हो रहा है। रामलीला मंचन की तैयारियां जोरों पर है। आयोजक अशोक तिवारी उर्फ माले ने बताया कि गांव में निवास करने वाले युवकों को अभिनय की बारीकियां सिखाई जा रही है। महादेवा गांव की रामलीला की शुरुआत वर्ष 1984 में जागरूक युवकों कप्तान लाल श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, जयकेश त्रिपाठी, दिनेश शुक्ला, छेदीलाल धुरिया, स्व राम आसरे शुक्ला आदि ने बुजुर्गों स्व अवधेश त्रिपाठी, स्व महेश नारायण दूबे, डॉ राम तीरथ दूबे, स्व डॉ राजधर दूबे आदि के सानिध्य में रामलीला समिति की नींव रखी। तत्कालीन व्यवस्था में 34 रुपए चंदा के रूप में प्राप्त हुआ था। मंचन हल पर लालटेन के उजाले में हुआ था...