आगरा, फरवरी 15 -- एसएन मेडिकल कालेज की बर्न यूनिट का मसला हल नहीं हो पाया है। शुक्रवार को प्रदेश की डीजीएमई के निरीक्षण के बाद भी इस पर अधिक बातचीत नहीं की गई। जबकि गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। इसी मौसम में अग्निकांड का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। जल निगम की कंपनी सीएनडीएस ने सर्जरी विभाग के सामने 4.17 करोड़ की लागत से बर्न यूनिट तैयार की है। यह करीब दो साल से इसी तरह पड़ी हुई है। यूनिट में 30 बेड की व्यवस्था है। माड्यूलर आपरेशन थियेटर का भी प्रावधान है। आधुनिक मशीनों के साथ उपकरणों के लिए शासन को लिखा गया है। इनकी लागत करीब तीन करोड़ रुपये आ रही है। यहां तक सब ठीक-ठाक है, लेकिन इमारत में मरीजों को भर्ती करके इलाज की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है। इसके पीछे संबंधित विभागों की एनओसी का नहीं मिलना है। इधर, एसएनएमसी प्रशासन ने भी साफ कह दिया...