संभल, जुलाई 8 -- शहर के बीचोंबीच स्थित हल्लू सराय की पहचान दो ऐतिहासिक और भावनात्मक स्थलों से जुड़ी है। एक ओर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पार्क, तो दूसरी ओर कुछ ही दूरी पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा। लेकिन अब ये दोनों स्थान सड़क चौड़ीकरण की जद में आ सकते हैं, जिससे इनकी जगह के साथ नाम बदलने की भी नौबत आ सकती है। दरअसल, चंदौसी चौराहा से बहजोई तक मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है। इसके तहत हल्लू सराय क्षेत्र के आसपास पीडब्ल्यूडी और विनियमित क्षेत्र प्राधिकरण द्वारा चिन्हांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है। अगर चौड़ीकरण की लाइनें पार्क के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंचती हैं, तो हो सकता है चौधरी चरण सिंह पार्क और भगत सिंह प्रतिमा को किसी और स्थान पर शिफ्ट करना पड़े। यह महज दो प्रतिमाओं या हरियाली की बात नहीं, बल्कि उन स्मृतियों की है जो वर्षो...