संभल, सितम्बर 12 -- नगर क्षेत्र के हल्लू सराय में कोटेदार पर गुरुवार को लोगों ने राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पूर्ति निरीक्षण ललित पांडेय कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। हल्लू सराय स्थित दुकान पर राशन डीलर फिरदौस के पति राशन का वितरण कर रहे थे। हर कार्ड पर राशनडीलर द्वारा कार्ड धारकों को दो से पांच किलो तक राशन कम दिया जा रहा था। इस पर लोगों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद इसकी शिकायत पूर्ति अधिकारी औरद सिटी मजिस्ट्रेट से की। अधिकारियों के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षण ललित पांडेय कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने राशन लेने आए 27 से अधिक कार्डधारकों के बयान दर्ज किए। जांच में पाया गया कि कोटेदार फिरदौस की जगह उसका पति राशन वितरण करता है और लोगों को जानबूझकर वजन में घटतौली करता है। पूर्ति निरीक्ष...