पिथौरागढ़, फरवरी 21 -- हल्द्वानी-मुनस्यारी, पिथौरागढ़, चम्पावत हेली सेवा आज गुरुवार से शुरू होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10.30 बजे वर्चुअल माध्यम से इस सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर ने बताया कि हेली सेवा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह विमान सेवा का सीएम वर्चुअल तरीके से शुभारंभ करेंगे। इसलिए पहली उड़ान देरी से रवाना होगी। इसके बाद सभी सेवाएं पूर्व निर्धारित समय के आधार पर संचालित होंगी। उन्होंने बताया 7 सीटर हेलीकॉप्टर मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चम्पावत तक हल्द्वानी से रोज दो बार आवाजाही करेगा। हेली सेवा की बुकिंग बुधवार को शुरू हुई। करीब 1 घंटे बाद ही कुल 40 सीट बुक हो गई थी। पर्वतीय क्षेत्रों में उड़ान योजना के तहत हेरिटेज एविएशन कंपनी हेलीकाप्टर से लोगों को आवागमन की सु...