हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- हल्द्वानी हेलीपोर्ट में हाईटेंशन लाइन का खतरा हुआ खत्म - कमिश्नर के आदेश के तीन दिन में ऊर्जा निगम की कार्रवाई - नगर निगम ने कैमरे और चेतावनी बोर्ड लगाने को चुनी जगहें 'हिन्दुस्तान का असर हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गौलापार स्थित हल्द्वानी हेलीपोर्ट में हवाई सुरक्षा के लिए बना बड़ा खतरा अब खत्म हो गया है। 'हिन्दुस्तान की खबर 'खतरे में हवाई सफर के असर से ऊर्जा निगम ने हाईटेंशन लाइन के नीचे उगे पेड़ों की लॉपिंग-चॉपिंग करा दी। चार घंटे का शटडाउन लेकर की गई इस कार्रवाई से अब हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग और टेकऑफ में आ रही बाधा दूर हो गई है। वहीं, नगर निगम ने ट्रंचिंग ग्राउंड और वनभूलपुरा-गौलापुल रेलवे क्रॉसिंग के पास सीसीटीवी कैमरे और चेतावनी बोर्ड लगाने के स्थान फाइनल कर लिए हैं। निगम ने दो से तीन दिन में कैमरे लगाने का लक्...