हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- हल्द्वानी/लालकुआं, हिन्दुस्तान टीम। कुमाऊं क्षेत्र के लिए बड़ी राहत और सड़क विकास के क्षेत्र में अच्छी खबर है। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने रविवार को मीडिया को दी जानकारी में बताया कि हल्द्वानी से हरिद्वार तक एलिवेटेड रोड निर्माण की प्रक्रिया को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही लालकुआं में बाईपास निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सांसद अजय भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने हल्द्वानी-हरिद्वार एलिवेटेड रोड के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। डीपीआर तैयार होते ही परियोजना के निर्माण को टेंडर आमंत्रित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड बनने के बाद हल्द्वानी से हरिद्वार का सफर दो से ढाई घंटे में ...