हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी से बिहार जाने के लिए निकले अधेड़ उम्र के व्यक्ति लापता हो गए। पत्नी की तहरीर पर अधेड़ की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। हाल निवासी इंद्रानगर लक्ष्मी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति परमहंस महतो 31 मार्च की सुबह अपने दुघडा, अंचल गोरेयाकोठी जिला सिवान बिहार के लिए रवाना हुए थे। लेकिन वह न तो बिहार अपने घर पहुंचे और न ही वापिस हल्द्वनी लौटे हैं। जिस कारण परिवार काफी चिंतित है। कहा कि उन्हें काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...