हल्द्वानी, जुलाई 9 -- हरिद्वार में कांवड़ मेले को देखते हुए 11 से 25 जुलाई तक हल्द्वानी-काठगोदाम से दिल्ली और देहरादून जाने वाली बसों का सफर लंबा और महंगा हो सकता है। हालांकि, अब तक पुलिस-प्रशासन और उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) की तरफ से कोई भी अधिकृत डायवर्जन प्लान जारी नहीं हुआ है। लेकिन निगम के अफसर कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा से बचने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गए हैं।गाजियाबाद पुलिस ने भेजा डायवर्जन प्लान रोडवेज के काठगोदाम और हल्द्वानी डिपो से रोजाना दिल्ली के लिए करीब 55 और देहरादून के लिए 10 से अधिक बसों का संचालन होता है। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने उत्तराखंड परिवहन निगम को डायवर्जन प्लान भेजा है। हरिद्वार के आसपास यूपी से लगे जिलों ने भी डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। एआरएम...