हल्द्वानी, अक्टूबर 25 -- हल्द्वानी से जयपुर के लिए दौड़ेंगी स्लीपर बसें - रोडवेज प्रदेश के 16 नए रूटों चलाएगा एसी बसें - अगले अगले महीने से शुरू हो जाएगी बसों की डिलीवरी बेहतर सुविधा : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) पहली बार हल्द्वानी से जयपुर के लिए एसी स्लीपर बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा हल्द्वानी से दिल्ली समेत कुल16 रूटों पर बीएच-6 मॉडल की नई एसी बसों की सुविधा अगले महीने से मिलने लगेगी। निगम ने बसों की तकनीकि जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है और बसें नवंबर मध्य तक नए रूटों पर सुविधा मिलने लगेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने 16 नई एसी बसों के साथ मैदान में, जबकि पहाड़ के लिए 100 नई बसों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। निगम की तकनीकी टीम वाहनों का निरीक्षण कर 'ओके रिपोर्ट' भी दे चुकी ...