हल्द्वानी, मई 20 -- हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी से चंडीगढ़ के लिए वॉल्वो बस सेवा चार माह बाद फिर से शुरू हो गई है। परिवहन विभाग से परमिट मिलने के बाद अब यह बस सेवा प्रतिदिन संचालित होगी। आरएम संजय पांडे ने बताया कि वॉल्वो बस देहरादून और नाहन होते हुए चंडीगढ़ के लिए चलेगी, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा। हल्द्वानी से चंडीगढ़ का किराया 1640 रुपये निर्धारित किया गया है और बस रात 9 बजे हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से चलेगी। इससे पहले परमिट खत्म होने के कारण यह सेवा बंद थी। वर्तमान में चंडीगढ़ के लिए तीन साधारण बसें चल रही थीं, लेकिन अब वॉल्वो बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी। निगम के अधिकारियों के अनुसार, इस सेवा को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता दी गई है, जिससे कुम...