हल्द्वानी, जून 30 -- हल्द्वानी। शहर के एक मोहल्ल निवासी 17 वर्षीय बालिका 26 जून की सुबह साढे आठ बजे घर से निकली और देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने बेटी की खूब ढूंढखोज की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के जरिए उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...