हल्द्वानी, दिसम्बर 19 -- हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र मे दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुक्रवार को मेयर गजराज बिष्ट ने उद्घाटन किया। प्रेम टॉवर रामपुर रोड और पुरानी आईटीआई गौजाजाली बरेली रोड मे खुले आरोग्य मंदिर मे स्थानीय लोगो को प्राथामिक उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यहां चिकित्सक के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की गई है। नगर निगम क्षेत्र मे दस केंद्रों का संचालित होंगे। अनुबंधित कंपनी के माध्यम से यहां जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर नगर आयुक्त परितोष वर्मा सहित स्थानीय पार्षद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...