हल्द्वानी, जनवरी 2 -- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 30 नई पीजी सीटें बढेंगी - पहली बार मनोरोग विभाग को मिल सकती है मान्यता - मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शुरू की 11 विभागों में विस्तार की तैयारी - मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में हैं पीजी की 82 सीटें प्रस्ताव तैयार : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं सुशीला तिवारी अस्पताल में उच्च चिकित्सा शिक्षा के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाने की तैयारी है। कॉलेज प्रशासन ने 11 विभागों में 30 नई पीजी सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। खास बात यह है कि पहली बार मनोरोग (साइकेट्री) विभाग में भी पीजी कोर्स शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, दूसरी ओर फैकल्टी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी अब भी गंभीर बनी हुई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिंह तितियाल ने बताया क...