हल्द्वानी, मई 21 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों का कक्षाओं से मोहभंग हो रहा है। लगभग 50 प्रतिशत से अधिक छात्र कक्षाओं में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन लंबे समय से छात्रों को चेतावनी दे रहा था, इसके बावजूद भी छात्र मनमानी कर रहे थे, लेकिन अब कॉलेज प्रबंधन ने कक्षा समय के दौरान छात्रों के लाइब्रेरी में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कॉलेज में एमबीबीएस लगभग 625 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनकी कक्षाएं सुबह 8 बजे शुरू होती हैं और शाम 4 बजे तक चलती हैं। सुबह 8 से 9 बजे तक लेक्चर होता है, फिर 9 से 12 बजे तक एसटीएच में क्लीनिकल पढ़ाई होती है। दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच का समय है, और इसके बाद शाम 4 बजे तक पढ़ाई जारी रहती है। हैरानी की बात यह है कि 50 प्रतिशत से अधिक छात्र कक्षाएं छोड़कर या तो घूमने च...