हल्द्वानी, नवम्बर 28 -- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक माह में भरेंगे डॉक्टरों के सभी पद निरीक्षण में मिली स्टाफ की भारी कमी, एनआईसीयू बेड गढ़कर 30 होंगे पांच घंटे तक चला निरीक्षण, मरीजों से की विस्तृत बातचीत 15 दिनों में कार्डियोलॉजिस्ट के एक और पद की भती प्रक्रिया शुरू होगी फोटो ::: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. अजय आर्या एवं अन्य अधिकारी। दिए निर्देश : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में डॉक्टरों की 60 प्रतिशत से अधिक रिक्ति जल्द दूर होने जा रही है। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. अजय आर्या ने गुरुवार के निरीक्षण के बाद कहा कि कॉलेज और सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में खाली पड़े सभी डॉक्टरों के पद एक माह के भीतर भर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कार्डियोलॉज...