हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को आखिरकार 25 दिन के बाद पूर्णकालिक प्राचार्य मिल गया। शासन ने रुद्रपुर के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिंह तितियाल को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. तितियाल शनिवार को कार्यभार संभालेंगे। डॉ. अरुण जोशी के 31 अगस्त 2025 सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. पंकज सिंह को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया था। डॉ. सिंह को वित्तीय अधिकार नहीं मिलने के कारण कई दिक्कतें सामने आ रही थीं। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. अजय आर्य ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर के प्राचार्य डॉ. गोविन्द सिंह तितियाल को अग्रिम आदेशों तक हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...