हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। एमबी इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे सहकारिता मेले में बुधवार को पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी में जल्द ही 972 करोड़ से रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। हल्द्वानी में देश के पहले एस्ट्रो पार्क का निर्माण भी जल्द शुरू किया जाएगा। जमरानी बांध का निर्माण तय समय पर पूरा कर तराई-भाबर की पानी और सिंचाई की समस्या का समाधान किया जाएगा। सहकारिता मेले सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं व युवाओं के लिए सहकारिता रोजगार का साधन बन रहा है। सहकारिता के महत्व को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस वर्ष को सहकारिता वर्ष घोषित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते देश में पहली बार केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय बनाया गय...