हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- कार्रवाई : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने अनधिकृत रूप से संचालित ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा, मैजिक और डंपर वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस दौरान टीम को कई ऑटो व ई-रिक्शा यात्री बैठाने के स्थान पर माल ढो रहे थे, जबकि कई वाहन क्षमता से अधिक सवारियां ले जाते हुए पकड़े गए। आरटीओ प्रवर्तन अरविंद पांडे के अनुसार, डंपर वाहनों के विरुद्ध चलाए गए अलग अभियान में सोमवार और मंगलवार को 70 वाहनों के चालान किए गए तथा 8 वाहनों को सीज किया गया। कार्रवाई का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर अंकुश लगाना रहा। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान में परिवहन कर अधिकारी अनुभा आर्य, अपराजिता पाण्डे...