हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को शहर के 16 केन्द्रों में 11 से 1 बजे तक वन दरोगा पद के लिए लिखित परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 6783 अभ्यर्थियों में से 4674 ने परीक्षा दी। जबकि 2109 अनुपस्थित रहे। सबसे अधिक अभ्यर्थी श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में 720 थे, जहां 472 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। सबसे कम अभ्यर्थी वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 312 थे, इनमें से 163 उपस्थित रहे। एसडीएम राहुल साह ने बताया की परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...