हल्द्वानी, अगस्त 26 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को हल्द्वानी विकास खंड सभागार में होगा। इस दौरान 36 प्रधान और 260 वार्ड सदस्य शपथ लेंगे। ब्लॉक के 39 बीडीसी मेंबर, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुखों को एसडीएम हल्द्वानी 29 अगस्त को ब्लॉक कार्यालय में शपथ दिलाएंगे। हल्द्वानी के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) तनवीर असगर के अनुसार कुल 60 प्रधानों में से 36 और 330 वार्ड मेंबरों में से 260 को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 24 प्रधानों की शपथ रिक्त पड़े वार्ड सदस्यों के पदों पर चुनाव होने के बाद होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्याय पंचायत गुनीपुर जीवानन्द व हरिपुर बच्ची के प्रधान व सदस्य पूर्वाह्न 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। इ...