हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी में 20 बच्चों की मुफ्त होगी हार्ट सर्जरी - कुमाऊं के 108 नौनिहालों को मिला 'स्वास्थ्य सुरक्षा कवच' - डीईआईसी ने आयोजित किया सुपर स्पेशलिटी हेल्थ कैंप फोटो ::: हल्द्वानी में गुरुवार को पर्वतीय उत्थान मंच में डीईआईसी का नि:शुल्क हेल्थ कैंप में बच्चों की जांच करते कार्डियोलॉजिस्ट डा. विकास सिंह। हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। पर्वतीय उत्थान मंच में आयोजित डीईआईसी (डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेशन सेंटर) सुपर स्पेशलिटी हेल्थ कैंप ने कुमाऊं के बच्चों को नई उम्मीद दी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और बेस चिकित्सालय हल्द्वानी की ओर से आयोजित इस नि:शुल्क मेगा कैंप में 0 से 18 वर्ष तक के 118 बच्चों की विशेषज्ञ डॉक्टरों ने गहन जांच की। इनमें 33 बच्चों में हृदय रोग, 39 में ईएनटी और 36 में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याए...