हल्द्वानी, जनवरी 2 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नए साल की शुरुआत के साथ ही महंगाई ने आम लोगों और कारोबारियों को झटका दिया है। तेल विपणन कंपनियों ने एक जनवरी से वाणिज्यिक सिलेंडर के दामों में 111 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। कीमतों में इस वृद्धि से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी और अन्य छोटे-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। हल्द्वानी शहर में बड़ी संख्या में खाद्य व्यवसाय गैस सिलेंडर पर निर्भर हैं। कारोबारियों का कहना है कि पहले से ही कच्चे माल, बिजली और परिवहन खर्च में बढ़ोतरी हो चुकी है, ऐसे में गैस के दाम बढ़ने से लागत और बढ़ जाएगी। इसका असर अंततः ग्राहकों पर पड़ सकता है, क्योंकि कई प्रतिष्ठान खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ाने पर मजबूर हो सकते हैं। हल्द्वानी में इंडेन गैस के शाखा प्रबंधक भरत खाती ने बताया कि दिसंबर के...