हल्द्वानी, जनवरी 3 -- - कोहरे से रेल और हेली सेवा प्रभावित, उड़ानों व ट्रेनों में देरी मौसम का मिजाज : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। तराई-भावर और पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से जारी कड़ाके की ठंड का असर शुक्रवार को भी बरकरार रहा। घने कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया। हल्द्वानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और भीमताल और मुक्तेश्वर में 1 डिग्री सेल्सियस तक गिरने से लोगों को कंपकंपी का सामना करना पड़ा। तराई-भावर में सुबह घना कोहरा और दिनभर शीतलहर चलने से ठंड का प्रकोप बना रहा। दोपहर के समय कुछ देर धूप निकलने से राहत जरूर मिली, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाओं ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी। हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जिले में सबसे कम तापमान मुक्तेश्वर और भीमताल में दर्ज किया ग...