हल्द्वानी, जुलाई 3 -- हल्द्वानी। विषम परिस्थितियों में आठ से दस घंटे ड्यूटी करने वाले होमगार्ड जवानों के लिए एक अदद कमरा नसीब नहीं है। हालात यह है कि महीने की आखिरी तारीख को हल्द्वानी कोतवाली के बाहर फुटपाथ पर बैठकर होमगार्ड के कंपनी कमांडर आमद कराने के साथ ही अगले एक महीने की ड्यूटी जवानों को बांटते हैं। थाना-चौकियों समेत किसी सरकारी भवन में उनके लिए कमरा नहीं है। होमगार्ड जवानों की तकलीफ बीते मंगलवार को सामने आई जब कोतवाली के बाहर जवानों की भीड़ जमा हुई। 38 साल से इस विभाग में सेवा दे रहे एक होमगार्ड ने बताया कि सरकारी कमरा नहीं होने के कारण फुटपाथ पर उनकी महीने के समापन वाले दिन सुबह 11 बजे आमद होती है। यहां पर कंपनी कमांडर उन्हें अगले एक महीने का ड्यूटी चार्ट देते हैं। तहसील, थाने और ट्रैफिक समेत विभिन्न सरकारी विभागों में तैनात होमगा...