अल्मोड़ा, अगस्त 10 -- रानीखेत। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में प्रस्तावित अंडर 16 बालक वर्ग चयन प्रक्रिया के तहत अल्मोड़ा जिले के ट्रायल 13 एवं 14 अगस्त को जीएनजी क्रिकेट एरिना, हल्द्वानी में होगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के ओर से उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने बताया कि ट्रायल के लिए रेजिस्ट्रेशन फॉर्म 11 अगस्त से राधा स्पोर्ट्स, सदर बाजार, रानीखेत में उपलब्ध रहेंगे। पंजीकरण कराने के लिए खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, तीन वर्ष के शैक्षिक प्रमाण पत्र, वर्तमान विद्यालय का बोनाफाईड प्रमाणपत्र, स्थाई निवास प्रमाणपत्र एवं फोटो लाना अनिवार्य है। एक सितंबर 2009 के बाद एवं 31 अगस्त 2011 से पहले जन्मे खिलाड़ी ही अंडर 16 के लिए पंजीकरण करा सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...