अल्मोड़ा, फरवरी 9 -- हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा, फायरिंग व आगजनी की घटना पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए मामले की समयबद्ध न्यायिक जांच की मांग उठाई है।शुक्रवार को उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बयान जारी किया। कहना है कि 14 फरवरी को हाईकोर्ट में संपत्ति के स्वामित्व को लेकर सुनवाई तय हो गई थी। इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जल्दबाजी करना तमाम सवाल उठाता है। सरकार को नजूल व सरकारी भूमि में बने धर्मस्थलों को हटाने के लिए कानून व संविधान का पालन करना चाहिए। आरोप लगाया कि प्रदेश में भू माफिया वर्षों से सरकारी जमीनों पर काबिज हैं। उनके खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। विवादित भूमि पर अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सरकार की मंशा पर सवाल उठात...