हल्द्वानी, मार्च 31 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहर में सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। सुबह ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। शहर के इमाम मुफ्ती मोहम्मद आजम कादरी ने जामा मस्जिद में नमाज पढ़वाई। इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं। शहर की प्रमुख जामा मस्जिद और ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक अलग-अलग समय पर ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद लोगों ने कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी। शहर में जगह-जगह ईद मिलन समारोह आयोजित किए गए, जहां समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। बच्चों में भी ईद को लेकर खासा उत्साह देखा गया। नए कपड़े पहनकर और सेवइयों का स्वाद चखते हुए बच्चों ने त्योहार...