हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। स्कूटी सवार चालक की पुलिस तलाश में जुट गई है। लाइन नंबर-12, आजादनगर, वनभूलपुरा निवासी 60 वर्षीय आशा पाल मंगलवार देर शाम लटूरिया बाबा मंदिर, बरेली रोड के पास एक मेडिकल स्टोर में दवाई के लिए आई थीं। वापस घर की ओर लौटते वक्त जैसे ही मेडिकल चौकी के पास सड़क पार करने लगी तो तेज रफ्तार एक स्कूटी सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर होते ही बुजुर्ग महिला छिटककर कई मीटर दूर सड़क पर जा गिरी। महिला के सिर और शरीर के अन्य अंगों में चोट आ गई। घायल अवस्था में उन्हें एसटीएच ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान बुधवार तड़के उन्होंने दम तोड़ द...