हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही मौसम सुहावना बना रहा। दिन की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई, जिसके बाद दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 2 मिलीमीटर बारिश भी रिकॉर्ड की गई। उन्होंने जानकारी दी कि अगले दो दिनों में मानसून कुमाऊं क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है, जिससे इलाके में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...