हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में मंगलवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। शहर में पिछले 24 घंटों में 238 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह की शुरुआत हल्की फुहारों के साथ हुई, जिसके बाद 10 बजे मौसम साफ हो गया। दोपहर में अचानक हुई तेज बारिश से लोग बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। शहर में कई जगह जलभराव हुआ। शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, कुमाऊं मंडल में आज यानी 17 सितंबर को नैनीताल जिले में बारिश होने की संभावना है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक हल्द्वानी में सबसे अधिक 238 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं नैनीताल में 119 मिमी, रामनगर में 5 मिमी, कालाढूंगी में 1 मिमी, बेतालघाट मे...