हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी, संवाददाता नगर और आसपास के क्षेत्र में सोमवार को सुबह से शाम तक बादल छाने से मौसम खुशनुमा रहा। पंत विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हाल ही में हुई बारिश के कारण मौसम में ठंडक महसूस की गई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। 9 मई तक भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। कहां कितनी बारिश हुई आप0दा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में हल्द्वानी में सबसे ज्यादा और कालाढूंगी व रामनगर में सबसे कम बारिश हुई। हल्द्वानी में 36 मिमी, धारी में 25 मिमी, चोरगलिया में 20 मिमी, श्री कैंची धाम में 18.3 मिमी, नै...