हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी। मौसम ने शुक्रवार को अचानक रुख बदल दिया। सुबह 8 बजे से शहर में बारिश शुरू हो गई, जो करीब डेढ़ घंटे तक रुक-रुक कर जारी रही। इस दौरान शहर की सड़कें बारिश से हल्का जलभराव होता रहा। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह तक हल्द्वानी में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने जिले के लिए अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे के जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...