नैनीताल, जून 19 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में गुरुवार सुबह से ही काले बादलों का डेरा रहा, जिसके बाद करीब 10:30 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश के इस दौर से शहर के मौसम में अचानक ठंडक घुल गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया और पूरा शहर मानों ठंडक की चादर ओढ़ लिया हो। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...