हल्द्वानी, जुलाई 10 -- हल्द्वानी में सिटी बस चलाने को पहुंचेसिर्फ10% ऑपरेटर - हल्द्वानी के छह रूटों पर चलनी थीं 89 सिटी बसें - अब तक सिर्फ नौ लोगों ने जमा कराई आरसी - अच्छी स्थिति वाली पुरानी बस भी चलाने का ऑफर बृजेंद्र मेहता हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हल्द्वानी के छह प्रमुख रूटों पर आगामी 21 जुलाई से छह रूटों पर 89 सिटी बस चलाने की योजना पूरी तरह परवान चढ़ती नहीं दिख रही है। संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बीते मार्च महीने में हुई बैठक में शहर के छह अलग-अलग रूटों पर 32 सीटर कुल 89 बसों के संचालन की मंजूरी दी थी। लेकिन तीन महीने गुजरने के बाद भी अब तक सिर्फ आठ-नौ बस मालिकों ने ही सिटी बस संचालित करने के लिए अपनी आरसी विभाग में जमा करवाई है। बता दें कि 18 मार्च 2025 को हुई आरटीए बैठक में तय हुआ था कि यूरो-06 मॉडल की नई बसें ही संचालित ...