हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में बुधवार को सरेराह एक व्यापारी नेता के बेटे को दो तीन लोगों ने मिलकर बाजार में पीट दिया। इसके बाद चोर कहकर उसे दौड़ाने लगे। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मारपीट करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। दोनों युवकों का 151 के तहत चालान किया है। धान मिल निवासी व्यापारी राजीव अग्रवाल की बर्तन बाजार में दुकान है। वह वर्तमान में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हैं। राजीव के 28 वर्षीय बेटे अनुज अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को वह दुकान से घर की ओर जा रहे थे। स्कूटी सवार अनुज कारखाना बाजार पहुंचे तो ठेलों के कारण आगे जाम लगा था। अनुज का आरोप है कि उसने एक ठेले वाले को किनारे होने के लिए कहा तो वह बिफर गया। क...