हल्द्वानी, मार्च 9 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नैनीताल रोड में रविवार शाम बेखौफ बदमाशों ने क्रिकेट मैच देख रहे एक युवा कारोबारी के सिर पर गोली मार दी। जबकि उसके दोस्त को भी मारने का प्रयास किया। लेकिन वह बच निकला। आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में कारोबारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। नैनीताल रोड स्थित जजी परिसर के वैलेजली लॉज निवासी 26 वर्षीय हनी प्रजापति की डेंट-पेंट की दुकान है। रविवार शाम 6:50 बजे के आसपास हनी अपने दोस्त विशाल सती के साथ दुकान की बांयी तरफ खड़े होकर फोन में चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच का लुत्फ उठा रहे थे। विशाल के मुताबिक इसी बीच एक कार सवार युवक उनके पास आया और कमर से रिवाल्वर निकाल पहला फायर हवा में झोंक दिया। इसके बाद हनी प...