हल्द्वानी, अगस्त 18 -- - हल्द्वानी में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने पहला यूसीसी रजिस्ट्रेशन करवाया। हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने के बाद अब सरकारी महकमों में विवाह पंजीकरण का काम शुरू हो गया है। सोमवार को हल्द्वानी में कैंप का शुभारंभ हुआ, जहां सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने खुद पहला रजिस्ट्रेशन कराते हुए इसकी शुरुआत की। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पुलिस, परिवहन, जल संस्थान, नगर निगम, वन, बिजली समेत 32 विभागों के सभी कर्मचारी और अधिकारी यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण कराएंगे। यह शिविर 18 अगस्त से 23 सितंबर तक अलग-अलग कार्यालयों में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड में 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू हो चुकी है। 19 अगस्त को एसडीएम कार्यालय और 20 अगस्त को संयुक्त सचि...