हल्द्वानी, नवम्बर 29 -- हल्द्वानी। संगत समतावाद हल्द्वानी के 66वें दो दिवसीय वार्षिक विशाल समता सत्संग सम्मेलन का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। हजारों की संख्या में देश-विदेश से आए भक्तजनों ने सत्संग में भाग लिया। प्रातःकालीन सत्र सुबह के सत्र में मुख्य वक्ता श्री मनोज मिश्रा (बरेली), राम जी अहलावत और मंच संचालक प्रदीप कक्कड़ (हल्द्वानी) रहे। वक्ताओं ने "निष्काम कर्म से ईश्वर प्राप्ति" विषय पर गहन प्रकाश डाला और भक्तों को कर्मयोग की प्रेरणा दी। महिला सत्संग में बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया। वक्ताओं में रमा कोचड़ (लुधियाना), आरती कुमार (दिल्ली), सरोज अरोड़ा, अर्चना गुलाटी एवं खुशी आसवानी शामिल रहीं। सभी वक्ताओं ने अपने ओजस्वी प्रवचनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रिकालीन सत्संग में "सत्य मार्ग की पहचान" तथा "जीवन का आधार ...