हल्द्वानी, अगस्त 16 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मिनी स्टेडियम में राज्य की पहली वेटरन क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को 10 मुकाबले खेले गए। पहले में हिमालयन फुटबॉल क्लब देहरादून और आरवीएफसी ऋषिकेश के बीच 1-1 से बराबरी रही। दूसरे मैच में रामनगर को वॉकओवर मिला। तीसरे मैच में यूके क्लब देहरादून ने हल्द्वानी स्टेडियम वेटरन को 5-0 से हराया। चौथे मैच में हल्द्वानी वेटरन और संडे क्लब देहरादून के बीच 1-1 से ड्रॉ रहा। पांचवें में हल्द्वानी वेटरन ने रामनगर को 1-0 से हराया। छठे में यूके मास्टर्स देहरादून ने हल्द्वानी स्टेडियम को 7-0 से हराया। सातवां मैच आरवीएफसी और यूके मास्टर्स देहरादून के बीच 1-1 से ड्रॉ रहा। आठवें में द्वाराहाट मास्टर्स ने संडे एफसी देहरादून को 2-1 से हराया। नौवें में उत्तराखंड क्लब देहरादून ने यूके मास्टर्स देहर...