नैनीताल, मार्च 5 -- नैनीताल, संवाददाता। सीएमओ नैनीताल डॉ़ एचसी पंत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को हल्द्वानी के तीन निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। विवेकानन्द अस्पताल में मानकों को ताक पर रखकर बगैर कागजों के कैंटीन संचालित होते पाई गई। जिसे तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए। सीएमओ डॉ. पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विवेकानंद अस्पताल, रेडिएंट अस्पताल और नीलकंठ अस्पताल का निरीक्षण किया। नीलकंठ और रेडिएंट अस्पताल में सभी अभिलेख पूरे मिले। जबकि, विवेकानन्द अस्पताल में एक कैंटीन बिना मानकों और बगैर प्रपत्रों के संचालित होती पाई गई। जिसे बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अस्पताल की फार्मेसी का निरीक्षण किया गया। जिन अस्पतालों में 24 घंटे फार्मेसी संचालित की जा रही है, वहां अतिरिक्त फार्मासिस्ट की तैन...