हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सरकारी विभागों में वर्षों से सेवाएं दे रहे दैनिक वेतनभोगी और अस्थायी कर्मचारियों के विनियमितीकरण की कट-ऑफ तिथि चार दिसंबर 2018 तय किए जाने के बाद विरोध तेज हो गया है। शनिवार को देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ और उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों सफाई कर्मियों ने पैदल रैली निकालकर सरकार से तिथि बढ़ाने की मांग की। संविदा, नियमित, स्वच्छता समिति, उपनल और आउटसोर्स से जुड़े करीब 500 कर्मचारियों ने नगर निगम से तिकोनिया होते हुए एसडीएम कोर्ट तक पैदल मार्च निकालकर नाराजगी जताई। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्री सुबोध उनियाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ ने ज्ञापन में कहा कि विनियमितीकरण नियमावली 2025 में तय ...