हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में भी कमी आई है। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिसके बाद दोपहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश के कारण शहर का मौसम ठंडा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम में एक खुशनुमा बदलाव आया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि आज कुमाऊं में नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...